उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डबोक के भावी शिक्षक आजादी-70 के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों में झूम उठे। “आजादी 70” कार्यक्रम 9 से 23 अगस्त के मध्य हो रहे हैं।
देश की आजादी के 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में देशभक्ति एवं आजादी को मुख्य विषय रखते हुए नृत्य, समूह गीत, काव्य पाठ, निबंध, पोस्टर, रंगोली, आशु भाषण, रन फॉर आजादी, एकल गीत, समूह नृत्य आदि का क्रमशः आयोजन महाविद्यालय में किया जा रहा है। जिसमें महाविद्यालय के एमएड, बीएड, बीएड बीएड (बाल-विकास), डीएलएड एवं स्टाफ के सदस्य बढ़-चढ़कर सहभागिता कर रहे हैं।
अध्यक्षता करते हुए डॉ. देवेन्द्रा आमेटा ने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके त्याग एवं बलिदान को नित्य जेहन में रखकर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉ. प्रेमलता गांधी, डॉ. रचना राठौड़, संतोष लाम्बा, डॉ. अमी राठौड़ के साथ समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन डॉ. वृन्दा शर्मा ने किया।