स्लोगन लेखन में अशफाक ने जीता प्रथम पुरूस्कार
उदयपुर। 70 वें स्वतंत्रता दिवस सप्ताह को तिरंगा और देशभक्ति दिवस के रूप में मनाने के उदेश्य से भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आजादी-70 कार्यक्रम का आज पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में आयोजन किया गया।
इस आजादी-70 कार्यक्रम में एमबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए देशभक्ति से सम्बन्धित विषय पर स्लोगन लेखन एवं गायन जैसी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मंा 100 से ज्यादा मेडिकल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से स्लोगन लेखन एवं गायन में अशफाक अली, प्रियल सुवालका, जलपित पटेल एवं पार्थवी उपाध्याय ने पुरस्कार जीता। पेसिफिक मेडिकल विश्विविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. डीपीअग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से हमें अग्रेजों से स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी दिलाई, उसी तरह से हम अपनें पेषे के प्रति वफादार होगें तों यह हमारी सही मायनों में उन स्वतंत्रता सेनानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एसएस सुराणा, वाइस प्रिसिंपल डॉ. दिनेश भटनागर सहित सभी विभागो के विभागाध्यक्षों के साथ साथ फैकल्टी मेम्बर भी उपस्थित रहे।