फिल्मसिटी संघर्ष समिति गठित
उदयपुर। शहर में फिल्मसिटी के निर्माण के लिए फिल्मसिटी संघर्ष समिति का गठन किया गया है। जिसमें राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी व अनिल मेहता के अतिरिक्त दिनेश गोठवाल को प्रिन्ट एवं संतोष कालरा को सोश्यल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।
मुकेश माधवानी ने बताया कि पिछले लम्बे समय से राज्य सरकार से शहर में फिल्मसिटी निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन सरकार द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण न केवल शहर की प्रतिभा को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल पा रहा है वरन् शहर में इस लाईन से जुड़े लागों को रोजगार भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
अनिल मेहता ने बताया कि यदि राज्य सरकार शहर में फिल्मसिटी खोलने की घोषणा करती है तो यहां से राज्य सरकार को करीब 500 करोड़ को सालाना राजस्व मिलने की उम्मीद है। संतोष कालरा ने बताया कि समिति ने राज्य सरकार को 6 माह की समय दिया है कि वह शहर में फिल्मसिटी निर्माण की घोषणा करें अन्यथा गांधीगिरी करते हुए समिति आमजन को साथ जोड़ते हुए चरणबद्ध तरीके से विभिन्न प्रकार के आन्दोलन करेगी। समिति ने जनहित के लिए शहर में फिल्मसिटी निर्माण का मुद्दा उठाया है ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ-साथ सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति हो।
मुकेश माधवानी ने बताया कि प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण एवं झीलों की नगरी के कारण उदयपुर में यदि राज्य सरकार फिल्मसिटी की घोषणा करती है तो मुबंई में सैकड़ो प्रोडक्शन हाउस उदयपुर में निवेश करने के लिए तैयार बैठे है।