विद्यापीठ में छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
उदयपुर। आजादी के सात दशक बाद भी आज हम आजाद नहीं हुए हैं। आवश्यकता है उन शहीदों को याद कर उनके आदर्शों पर चलने की। आज की युवा पीढी आज भी देश को आजादी दिलाने वाले महापुरूषों के इतिहास को नहीं जानता।
यह कथन मंगलवार को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क की ओर से आयोजित आजादी 70 वां महोत्सव विषयक पर मुख्य वक्ता मठाधीश भुवनेश्वरी पुरी ने कही। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में राजस्थान के क्रांतिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिनमें विजयसिंह पथिक, केसरी सिंह बारहठ, प्रताप सिंह बारहठ, मोतीलाल तेजावत, अर्जुनलाल सेठी, जमनालाल बजाज, जोरावर सिंह बारहठ थे जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में अपने सम्पूर्ण परिवार सहित शहीद हुए। प्रारंभ में निदेशक डॉ. मंजू मांडोत ने स्वागत भाषण देते हुए समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होने कहा कि आजादी के 7 दशक विषय पर छात्र छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर मेकिंग, निबंध प्रतियोगिता, कार्ड एवं लेखन, गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। संचालन डॉ. अवनीश नागर ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. वीणा द्विवेदी ने दिया।