उदयपुर। 26 अगस्त 2016 को जीवन बीमा यूनियन कार्यालय देहलीगेट पर केन्द्रीय श्रमिक संगठनों की समन्वय समिति की बैठक इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
यह जानकारी देते हुए समिति के संयोजक पी.एस.खींची ने बताया कि बैठक में सीटू के पी.एल.श्रीमाली, इंटक के नारायण गुर्जर, एटक के मेघराज तावड़, जीवन बीमा के मोहनलाल सियाल, एक्टू के शंकरलाल चौधरी, मेवाड़ वागड़ मजदूर यूनियन के कृष्णकान्त तिवारी, बैंक यूनियन के डी.के.जैन, पोस्टल कर्मचारी यूनियन के विनय जोशी, एच एम एस के एन.एल.विजय, राजेश सिंघवी, मोहनलाल खोखावत, सेमसन भगोरा, प्रताप सिंह राजपूत, हितेश औदिच्य, अनुप जैन, हीरालाल सालवी, हरलाल लखारा, खुश्वेन्द्र कुमावत, मदन प्रजापत, सौरभ नरूका, मनुदेव ओला, सहित भारी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे। खींची ने बताया कि समन्वय समिति ने एरियावाईज टीम बनाकर पहले औद्योगिक क्षेत्र को बंद कराया जाएगा। करीब 5000 मजदूर कर्मचारियों की रैली निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेड पर सभा में बदल जावेगी। श्रमिकों की 12 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम दिया जाएगा। पर्चे वितरण कर सरकार की जनविरोधी, मजदूर विरोधी, बढ़ती महंगाई के विरोध में जन जन तक पहुंचाया जाएगा।