लक्ष्यराजसिंह, जैकी श्रॉफ एवं सोहा अली खान ने
हजारों लोगों की मौजूदगी में किया मॉल का उद्घाटन
उदयपुर। शहर के ह्दय स्थल पर हाथीपोल पर नवनिर्मित वाणिज्यिक एवं आवासीय सुविधाओं से परिपूर्ण अरवाना शॉपिंग डेस्टिनेशन का मुख्य अतिथि लक्ष्यराजसिंह मेवाड़, विशिष्ठ अतिथि बॉलीवुड सितारे जैकी श्रॉफ एवं सोहा अली खान ने हजारों लोगों की मौजूदगी में उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में डॉ. जयदीप मेहता भी मौजूद थे।
बॉलीवुड के इन सितारों को देखने के लिए समय से कई घन्टों पूर्व मॉल के बाहर हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। प्रशसकों को नियंत्रित करने के लिए सैकड़ो पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में जैकी श्रॉफ ने कहा कि यदि जीवन में सफल होना है तो दूसरों को छोटा और अपने को बड़ा नहीं समझें। अपने विश्व के इस सुन्दर शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी शहरवासियों की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रान्तीय भाषाओं में काम किया है। साथ ही वे देश की हर भाषा में काम करने की ईच्छा आज भी रखते है। उन्होंने अपने बेटे टाईगर की फिल्मों के लगातार हिट रहने पर कहा कि टाईगर काफी मेहनत करता है और यही उसकी सफलता का परिचायक है।
अरवाना के निदेशक हसन पालीवाला ने बताया कि अरवाना शॉपिंग मॉल के उद्घाटन के साथ ही यहंा पर आमजन अपनी मनपसन्दीदा वस्तुएं खरीद सकेंगे। उन्होंने बताया कि मॉल की सबसे महत्वपूर्ण खासियत यह होगी कि इसके रूफ टॉप पर जयपुर के आईबीसी ग्रुप द्वारा एक रेस्टोरेंट खोला गया है, जहंा शहरवासियों को वहंा से शहर की सुन्दरता निहारने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि मॉल के ग्राउण्ड फ्लोर पर इस क्षेत्र का सबसे बड़ा सुपर मार्केट खुला है जिसमें स्थानीय लोगों के लिए जरूरतमंद सामग्री उचित दाम पर उपलब्ध करवायी जाएगी। इसके अलावा मॉल के नजदीकी क्षेत्र में सामान की होम डिलीवरी सुपर मार्केट द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी।
उन्होंने बताया कि एसिड अटैक से पीडि़त महिलाओं द्वारा इस मॉल में भी शिरोज़ हेंगआउट कैफे खोला गया है। इन महिलाओं को अरवाना का ब्राण्ड अम्बेसडर बनाया गया है। इस प्रकार का अपनी किस्म का यह पहला कैफे होगा जो राजस्थान में पहली बार उदयपुर मेें खोला गया है।
इस अवसर पर शब्बीर पालीवाला ने बताया कि अरवाना शॉपिंग मॉल लेकसिटी के लोगों व आने वाले पर्यटकों के लिए निश्चित रूप से वन स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन साबित होगा। जहंा ग्राउण्ड प्लस प्रथम फ्लोर पर राष्ट्रीय और स्थानीय ब्राण्ड के शोरूम, द्वितीय तल पर हेण्डीक्राफ्ट,मोबाईल एसेसरिज़,मेन एप्रिअल्स एवं एसेसरिज़, लेदर आईटम एंव लाइब्रेरी की शॉप्स है। तृतीय तल पर क्वीन स्ट्रीट का निर्माण किया गया है जहंा सभी महिलाएं अपने लिए हर प्रकार के आइटम,एसेसरिज़, कॉस्मेटिक, एक्सक्लूजि़व ब्यूटी पार्लर एवं लेडिज टेलर की शॉप्स का उपयोग कर पाएगी। चतुर्थ तल पर जहंा मल्टी कूजिऩ मीनू का फूड कोर्ट रहेगा, वहीं बच्चों के लिए गेम जोन,सोफ्ट प्ले एरिया, बच्चों के लिए मल्टी ब्राण्ड युक्त शॉपिंग एरिया का निर्माण कराया गया है। जहंा उनके लिए वस्त्र,खिलौने एवं गिफ्ट आईटम की शॉप्स होगी। पंचम तल पर 20 ऑफिस तथा छठें एवं सातवें तल पर आवासीय फ्लैट है।
इस अवसर पर दीपक परिहार ने बताया कि शहर में विभिन्न प्रकार की आयोजित होने वाली प्रदर्शनी को एक बेहतर स्थान पर आयोजित करने के लिए आईकेपी डवलपर्स ने मॉल के प्रथम तल पर साढ़े तीन हजार वर्गफीट का विशाल एक्जीबिशन हॉल बनाया गया है। इसके अलावा बेसमेन्ट में 2 फ्लोर पर पार्किंग एरिया डवलप किया गया है। उन्होंने बताया कि मॉल के छठें व सातवें माले पर ग्राहकों की मांग को देखते हुए विश्वस्तरीय 2 व 3 बीएचके अपार्टमेन्ट बनाये गये है,जो हर प्रकार की सुविधाओं से परिपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि शहर में मॉल की इस पहचान को एक कदम और आगे बढ़ाने के लिए इस प्रोजेक्ट में आवासीय सुविधाओं को भी जोड़ दिया है ताकि यहंा रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार जरूरत के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़े। पूर्णतया भूकम्परोधी स्ट्रक्चर पर निर्मित इस मॉल को वास्तु के अनुरूप ही बनाया गया है।
शाम को मॉल शहर के उभरते सितारें प्रियंाश पालीवाल का लाइव कन्सर्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पालीवाल ने हाल ही में अपने निर्देशित किये गये गानें सहित अनेक फिल्मी गानों को मधुर आवाज में सुर बिखेर कर सभी को रोमंाचित कर दिया।