उदयपुर। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट एकाउण्टेन्ट्स के उदयपुर चेप्टर द्वारा अग्रवाल फार्म हाऊस (शिल्पग्राम के पास) में जून 2016 के परीक्षा परिणामों में पास हुए सभी छात्रों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सीएमए एनके सोनी, अध्यक्ष उदयपुर द्वारा सम्मानित किया गया।
सेक्रेटरी सीए दिनेश दरगर ने बताया कि इस वर्ष पिछले परीक्षा परिणामों से बेहतर रहा। फाइनल में 50 प्रतिशत, इंटरमिडिएट में 58 प्रतिशत तथा फाउनडे्यन में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा जो कि ऑल इंडिया परीक्षा परिणामों से काफी बेहतर है। उदयपुर चेप्टर द्वारा पिछले 3-4 वर्षों में छात्रों के प्रति काफी ध्यान दिया जा रहा है। ये परीक्षा परिणाम इसी का नतीजा है जो कि उत्साहवर्धक है।
इसी कार्यक्रम के साथ मेम्बर्स मीट का भी आयोजन किया गया जिसमें सीए राजेन्द्र भाटी, टेªजरार डॉ. शैलेन्द्र सक्सेना अंकलेश्वर गुजरात, सीएमए राजेन्द्र राठी जीएम रिलायंस इंडस्ट्रीज, दहेज (गुजरात) व सीएमए एस.एन. मूंदड़ा, वाईस प्रेसिडेंट (फाइनेन्स) कच्छ केमीकल लि. बरोडा, गुजरात ने जीएसटी एवं रोल ऑफ सीएमए ईन कम्पनीज एक्ट पर भी वार्ता की। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये। संचालन दुर्गेश चादंवानी ने किया।