बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय को किए भेंट
उदयपुर। सामाजिक सरोकारों के तहत आज पूर्व सांसद एवं हिन्दुस्तान जिंक के प्रबुद्ध नेता स्व. भैरूलाल मीणा की पुण्य स्मृति में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, चेतक सर्किल का हिन्दुस्तान जिंक क्लब द्वारा समारोह पूर्वक 1 लाख 10 हजार रुपये की 100 एमए क्षमता की पोर्टेबल एक्स-रे मशीन भेंट की गई।
स्व. बी. चौधरी, एनके भट्ट, स्व. हेमराज लौहार एवं स्व. डालचन्द सांखला की पुण्य स्मृति में 1 लाख 7 हजार रुपये के सर्जिकल उपकरण भी भेंट किये। चिकित्सालय में पूर्व से एक्स-रे मशीन कार्यरत है, लेकिन वार्ड में भर्ती अपंग एवं निशक्त पशुओं की मौके पर ले जाकर पोर्टेबल एक्स-रे मषीन की आवश्यरकता काफी समय से महसूस की जा रही थी जिसका समाधान आज इस मशीन के भेंट स्वरूप हो पाएगा तथा वन्य जीव एवं अन्य पशुओं के लिए उपयोगी रहेगी। इससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के अलावा निकटवर्ती जिलों एवं राज्यों से आने वाले पशुपालकों को लाभ मिलेगा।
हिन्दुस्तान जिंक क्लब की ओर से क्लब के अध्यक्ष एमके दीक्षित, हिन्दुस्तान जिंक केन्द्रीय कार्यालय श्रमिक संघ के महामंत्री मदनेश लोढ़ा, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, संगठन सचिव एवं क्लब प्रवक्ता नारायण लाल शर्मा व दिलीप शर्मा, अशोक तम्बोली अध्यक्ष इण्टक, जलदाय विभाग एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग की ओर से उपनिदेशक डॉ. ललित जोशी, डॉ. बीएल दशोरा, डॉ. भूपेन्द्र भारद्धाज, डॉ. शरद अरोड़ा, डॉ. नरेन्द्र सिंह झाला, डॉ. सीएस भटनागर, डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी, डॉ. दिनेश सारडा, डॉ. शक्तिसिंह, डॉ. अनुपमा दीक्षित, डॉ. महेन्द्र मेहता एवं अन्य कर्मचारिगण उपस्थित थे।