बंद रहेंगे बैंक, टेम्पो
उदयपुर। केन्द्रीय श्रमिक संगठनों की समन्वय समिति के संयोजक पी.एस.खींची ने बताया कि देश की 10 केन्द्रीय श्रम संघों द्वारा 12 सूत्री मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत उदयपुर केन्द्र पर विशाल रैली 2 सितम्बर को 11 बजे टाऊन हॉल से सूरजपोल, अस्थल मन्दिर, मुखर्जी चौक, घंटाघर, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहलीगेट से कलेक्ट्री पर आम सभा में परिवर्तित हो जाएगी।
हड़ताल में बैंक, बीमा, सामान्य बीमा, रोड़वेज परिवहन, औद्योगिक क्षेत्र, (हिन्दुस्तान जिंक, आरएसएमएमएल) ऑटो यूनियन एवं मण्डी व्यापारियों सहित कई क्षेत्रों में बंद रहेगा। रैली का नेतृत्व समिति के संयोजक पीएस खींची, इंटक के नारायण गुर्जर, एटक के मेघराज तावड़, सुभाष श्रीमाली करेंगे।
इनकी मांगों में महंगाई पर रोक, रोजगार के नये अवसर का सृजन कर बेरोजगारी पर रोक, श्रम कानूनों की कठोरता से पालना हो, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा लागू हो, न्यूनतम वेतन 18000 रूपये मासिक निर्धारित करो, न्यूनतम पेंशन 3000 रूपये मासिक घोषित करो, केन्द्र एवं राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों में विनिवेश पर रोक लगाओ, ठेका प्रथा बंद, बोनस, पीएफ एवं ग्रेच्युटी के भुगतान की सीमाएं हटाओ, यूनियन का पंजीकरण 45 दिन में, रेल्वे, प्रतिरक्षा, बीमा एवं बैंक, फुटकर व्यापार में एफडीआई पर रोक त्रिपक्षीय समिति में विचार विमर्श के बाद ही श्रम कानूनों में परिवर्तन हो।