उदयपुर। भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी एवं लोकमित्र ब्लड बैंक के सान्निध्य में उदयपुर में रक्त की कमी को दूर करने के लिए समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे जिससे उदयपुर में रोगियों को वांछित रक्त ग्रुप उपलब्ध हो सके।
ये विचार आज बी.एन. फार्मेसी कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर बीएन के रजिस्ट्रा र डॉ. निरंजननारायणसिंह राठौड़ ने व्य क्ता किए। डॉ. युवराजसिंह सारंगदेवोत, प्राचार्य फार्मेसी कॉलेज डॉ. महेन्द्रसिंह राणावत डीन, फार्मेसी संकाय भी उपस्थित थे। डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह नरूका संयोजक, रक्तदान मिशन, बी.एन.संस्थान के नेतृत्व में 51 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। सर्वप्रथम चतुर्थ वर्ष की छात्रा शाहीन परवीन ने रक्तदान कर शुभारंभ किया। लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने हीमोग्लोबिन, शुगर, ब्लडप्रेशर आदि की जांच करवाई।