उदयपुर। पिछोला के अमरकुंड और बारीघाट झीलक्षेत्र से बड़ी मात्रा में शराब व पानी की बोतलें, घरेलू कचरा, नारियल और जलीय घास निकाली। झील मित्र संस्थान, झील संरक्षण समिति व डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रमदान में मोहन सिंह चौहान, ललित पुरोहित, कुंदन सिंह, अजय सोनी, रिद्येश, बीएल पालीवाल, तेजशंकर पालीवाल व नंदकिशोर शर्मा ने भाग लिया।
श्रमदान पश्चात् आयोजित संवाद में गणेश चतुर्थी पर इको फ्रेंडली प्रतिमाओं के निर्माण, पूजन एवम् झीलो में विसर्जित नहीं करने के धर्म प्रमुखों के झील पर्यावरण हित में लिए गए निर्णय की प्रशंसा की गई। तेज शंकर पालीवाल, डॉ. अनिल मेहता व नन्द किशोर शर्मा ने कहा कि फतहसागर झील में गिर रहे सीवर नाले को तुरन्त रोकने की जरूरत है।शहर का ये प्रमुख पेय जल स्त्रोत है। फतहसागर के पास यूआईटी ने हाल ही में सीवर लाईन डाली है पर मस्तान बाबा कालोनी, अलका पुरी आदि जगहों पर झील में अभी भी नाले गिर रहे हैं।