विप्र फाउंडेशन का नया आयाम
उदयपुर। ग्रामीण इलाकों के युवाओं को विषय विशेषज्ञों से मिलाने, उनकी काउंसलिंग करवाने के लिए फ्यूचर सोसायटी और विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में तीन जिलों से शुरूआत की जाएगी। इस प्रयास को सारथी नाम दिया गया है जो युवाओं को मंजिल का रास्ता दिखाने में मददगार होगा।
ये भारत में किया जाने वाला पहला प्रयोग हैं। ये कोशिश हैं देश और दुनिया के विश्वतविद्यालयों में पढ़ाये जाने वाले विषयों को संकलित कर युवाओं को उनकी जरूरत के मुताबिक जानकारी मुहैया कराने की। अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (8 सितम्बर) को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाष जावडेकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
शर्मा ने बताया कि उदयपुर के युवाओं में इस बात को लेकर बड़ा उत्साह है कि उन्हें पहली बार शिक्षा मंत्री से सीधे सवाल जवाब पूछने का मौका मिलेगा। 8 सितम्बर को बीएन कॉलेज सभागार में तहसीलों के छात्र पहुंचेंगे और अपने केरियर से जुड़ी सभी उलझनों का जवाब सीधे देश के शिक्षा मंत्री से पूछ सकेंगे।
दरअसल हमारे देश में गांवों से लेकर शहरी युवाओं तक रोजगार सही कैरियर का चयन एक बहुत बडी समस्या है। इसकी वजह सीमित अवसर तो है ही उससे भी बडा कारण नौजवानों के पास उपलब्ध जानकारी का अभाव है। जानकारी उन नये पाठ्यक्रमों, विषयों, क्षेत्रों, और विकल्पों की जो वर्तमान भारत की जरूरत को पूरा करें। चाकसु, चुरू और उदयपुर के 500 से ज्यादा विद्यार्थी एक साथ विडियों कांफ्रेसिंग से सुन सकेंगे। समारोह दोपहर 2.30 बजे आयोजित समारोह की अध्यक्षता करेंगे।