उदयपुर। वाईल्ड एंड स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू सोसायटी के सदस्यों8 ने बड़ी गांव में एक खेत से कुएं में गिरे अजगर को निकालकर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा।
सोसायटी के पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि बडी गांव के पास रातीतलाई मे लेहरुलाल के खेत पर बने कुएं में एक अजगर के गिरने की सूचना पर वे अपनी रेस्क्यू टीम के प्रवीण सिह, अरविंद सिंह, प्रशांत और नवीन के साथ मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो 40 फीट नीचे एक 12 फिट का अजगर पानी में था पर उसके निकलने की कोई रास्ता नहीं था। तब रेस्क्यु टीम के अरविंद सिह कुए मे उतर कर अजगर को पकड कर बाहर लाये फिर वन अधिकारी ओपी शर्मा के निर्देशानुसार कलेर वन में छोड़ दिया। राठौड़ ने लोगों से अपील की है कि वन्यजीव आने पर 98295-97722 एवं 94142-34826 पर संपर्क कर सकते हैं।