उदयपुर। नगर निगम एवं आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में आठ दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के पांचवे दिन शिविर में ग्रामीण सहित शहरी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लगभग 3000 रोगियों ने परामर्श लेकर चिकित्सा लाभ लिया।
शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि विश्वग फिजियोथैरेपी दिवस के तहत 266 रोगियों ने फिजियोथैरेपी के माध्यम से विभिन्न तरह के दर्द ज्वा इंट्स पेन, फ्रोजन शोल्डर, साईटिका, स्पोन्डीलाईटिस, कमरदर्द का उपचार कराया। डॉ. गजेन्द्र कुमार सालवी, डॉ. कल्पेश पूर्बिया, डॉ. डिम्पल कोठारी, डॉ. प्रियंका सालवी, डॉ. नरेन्द्र वर्मा, डॉ. आशीष सहित 12 फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा प्रातः 10 से 6 बजे तक साथ ही 120 रोगियों ने हड्डियो मे कैल्शियम की जांच कराई एवं डॉ. विष्णुस बंशीवाल ने 138 रोगियों की डायबिटीज की जांच कराकर परामर्श दिया एवं रोगियों को निशुल्क औषधि वितरण की गई। मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु हर्बल काढा का विषेश काउन्टर लगाया गया एवं आगामी दो दिन तक काउन्टर की संख्या बढाई जायेगी जिसमें वायरल डिजीज, जुकाम, खांसी के रोगी इसका लाभ उठा सकते हैं।