उदयपुर। निरंकारी चेरीटेबल फाउन्डेशन द्वारा आज देश के 46 रेल्वे स्टेशनों पर निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के सपनों को पूर्ण करने हेतु सफाई अभियान चलाया। इसी कड़़ी में उदयपुर सिटी रेल्वे स्टेशन पर स्थानीय भक्तों से सफाई का कार्य किया।
मीडिया प्रभारी दिनेश टेक्चन्दानी ने बताया कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु के आग्रह पर निरंकारी मिशन के ब्रहमलीन सदगुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के आशीर्वाद से सन्त निरंकाकरी चेरिटेबल फाउन्डेशन ने गत 2 अक्टूबर 2015 गांधी जयन्ती से देश के 46 रेल्वे स्टेशनों की सफाई की जिम्मेदारी उठाई थी। यहां उपस्थित स्वयं सेवकों ने रेलवे प्लेटफोर्मों पर न केवल झाडू लगाया बल्कि वहां पडे दाग धब्बों को भी पोछे की मदद से छुड़ाया। स्वच्छता अभियान की इस कडी में देखते ही देखते रेल परिसर अत्यन्त खूबसूरत दिखने लगा। स्वच्छता अभियान से रेल्वे के अधिकारियों के हौसले बुलंद हैं, उन्होंने कहा कि उदयपुर सिटी रेल्वे स्टेशन को स्मार्ट बनाने में निरंकारी मिशन के इस उल्लेखनीय योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा ।
स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रीयों ने निरंकारी भक्तों को पूर्ण समर्पण भाव से सफाई करते हुए देखा तो वे दंग रह गये, कई यात्रियों ने आश्चर्य मिश्रित भाव से यह सब देखते हुए कहा कि इस प्राकर की सफाई तो लोग अपने घरों मे ही करते हुए देखे गए है। इस प्रकार सार्वजनिक स्थल पर सफाई होते हम जीवन में पहली बार देख रहे है। इसके लिए निरंकारी बाबा धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने अपने अनुयायीयों में यह भावना पैदा की जिससे देश स्वच्छता की ओर चल पड़ा है ।
स्थानीय संयोजक जीतसिंह निरंकारी ने कहा कि निरंकारी मिशन का यह कार्य समाज के हर व्यक्ति के लिये अनुकरणीय है एवं निरंकारी मिशन इसी प्रकार निरन्तर मानवता की सेवा करता रहेगा। इस अवसर पर सेवादल के क्षेत्रीय संचालक सुरेश वैष्णव, शिक्षक देवेन्द्र, हीरालाल निमावत, इन्द्रप्रकाश जेठमलानी, रामसिंह, दीपेश हेमनानी, राजेश सोनी आदि उपस्थित थे।