उदयपुर। नगर निगम, आयुर्वेद विभाग, पंतजलि योग समिति एवं स्वयंसेवीं संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में 21 सितम्बर से शहर के 55 वार्डाे में एक साथ प्रातः 6 से 7 बजे तक योग कक्षाएं चलाई जाएगी।
नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने बताया कि गत वर्ष 1 सितम्बर से प्रारम्भ हुए ’’योग-आरोग्यम’’ शिविर के तहत शहर में 30 योग कक्षाओं को एक वर्ष पूर्ण हो चुका है। योग आयुर्वेद प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि शहर के 55 वार्डाे में एक साथ योग शिविर हेतु स्थान निर्धारित कर दिये गये है। योग आरोग्यम प्रशिक्षण प्रभारी संजय दिक्षित ने बताया कि योग आरोग्यम में प्रशिक्षण के लिए योग प्रशिक्षक निःशुल्क सेवाएं दे रहे है तथा प्रातः 06.00 से 07.00 बजे तक प्रतिदिन योग प्राणायाम व आसनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।