उदयपुर। स्त्री रोग विशेषज्ञ अहमदाबाद के डॉ. मुकेश बविशी ने कहा कि महिलाओं को कैंसर के प्रति सजग रहना चाहिये और इससे बचने के लिए प्रत्येक पंाच वर्ष में कैंसर जांच के लिए पेप टेस्ट कराना चाहिये।
वे रोटरी क्लब उदय द्वारा होटल लेण्ड मार्क में महिलाओं के स्वास्थ्य में नयापन विषय पर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में बोल रहे थे। उन्होेंने कहा कि मलिहाओं की जागरूकता ही उन्हें किसी प्रकार कैंसर से बचा सकती है। उन्हेोंने कहा कि अब स्टीचलैस सर्जरी संभव हो गयी है। इस अवसर पर उन्होेंने महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर न हो इसके लिए वो स्वयं प्रतिमाह अपना चेकअप कर सकती है, उसकी विधि बतायी। उन्होंने बताया कि कैंसर होने की संभावना का पता सिर्फ पेप टेस्ट से लागाया जा सकता है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष के.सी.दिवाकर ने कहा कि रोटरी क्लब उदय इस प्रोजेक्ट को अपने हाथ में महिलाओं को इसके प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा। सेमिनार में डॉ. बविशी एवं श्रीमती डॉ.बविशी ने महिलाओं के प्रश्नों के उत्तर देकर उन्हें इसके प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने कहा कि इस सेमिनार से निश्चित रूप से महिलाएं न केवल लाभान्वित हुई वरन् वे अन्य को भी इसके प्रति जागरूक कर पायेगी। सेमिनार में जीएसआर डॉ. सीमासिंह, डॉ. रीतू वैष्णव,राजेश चुघ, सचिव अनिल मलकानी शालिनी भटनागर, मंजू चुघ दीपमाला गुप्ता, साक्षी डोडेजा, सुनील खत्री, मोहित रामेजा, सोनल चुघ, संतोष कालरा, डॉ आनंद गुप्ता,एश्वर्यासिंह सहित 50 से अधिक महिलाएं मौजूद थी। अंत में सचिव अनिल मलकानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शालिनी भटनागर ने किया।