गोगुंदा जैन मित्र मंडल की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, तपस्वी सम्मान
उदयपुर। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि शहर की जनता ने भाजपा का पांचवी बार नगर निगम में बोर्ड बनाकर दिया है, अब स्मार्ट सिटी के लिए नई विकास योजनाएं बनाकर शहरवासियों का कर्ज उतारने का प्रयास कर रहे हैं। वे गोगुंदा जैन मित्र मंडल की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की राजस्थली के प्रतिनिधि के रूप में उदयपुर में 600 परिवार रह रहे हैं, यह कहीं न कहीं शहर के विकास में भी काम आएंगे। विशिष्ट अतिथि जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के सीएमडी गोगुंदा मूल के डॉ. कीर्ति जैन ने सहज मेवाड़ी में उद्बोधन देते हुए कहा कि उदयपुर में भले ही मेडिकल कॉलेज बहुत हो गए हैं लेकिन आने वाले समय में जीबीएच अमेरिकन कॉलेज जल्द ही अग्रणी होगा, इसका मुझे विश्वास है। साथ ही उन्होंने समारोह में बेटियों के नहीं होने पर व्यथित होते हुए कहा कि बेटियों का प्रतिनिधित्व भी होना चाहिए। महिला मंडल का गठन आज हो गया है, अब कन्या मंडल का गठन भी किया जाना चाहिए।
अध्यक्षता करते हुए देहात कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व गोगुंदा प्रधान लालसिंह झाला ने कहा कि बाहर के क्षेत्र में जब अपने लोगों को देखते हैं तो एक खुशी मिलती है। गोगुंदा को प्रताप की स्थली के रूप् में विकसित करने का सपना है। कोशिश करते रहे हैं, आगे भी करेंगे। स्वागत उद्बोधन में नवगठित अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने कहा कि मंडल के गठन को छह वर्ष हो चुके हैं। अपने शैशवावस्था से इस स्तर तक लाने में निवर्तमान अध्यक्ष गणेशलाल मेहता व उनकी कार्यकारिणी का बहुत सहयोग रहा है। इसे विकास की ओर ले जाने का हम पूरा प्रयास करेंगे। आगामी 7 जनवरी को स्थापना दिवस तक हमारा डायरेक्ट्री प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा और उस दिन हम उसका विमोचन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपनी मातृभूमि के लिए कुछ कर पाएं, ऐसी मन में पीड़ा है। जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह है कि कुछ न कुछ ऐसा काम हम करें कि वहां जब भी जाएं, तो याद रहे कि ये उदयपुर में रहने वाले गोगुंदा के लोगों का किया हुआ है। उन्होंने आने वाले समय में मंडल के कार्यक्रमों में नमस्कार महामंत्र का जाप, स्नेह भ्रमण, स्थापना दिवस कार्यक्रम, कवि सम्मेलन का आयोजन करने का संकल्प जताते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ काम करें। गलतियां इंसान से ही होती है। हमारे साथ सभी को शपथ लेने की जरूरत है कि कभी किसी की आलोचना नहीं करेंगे।
मंडल की नवगठित कार्यकारिणी में राजकुमार फत्तावत अध्यक्ष, अर्जुनलाल खोखावत उपाध्यक्ष, लोकेश कोठारी उपाध्यक्ष, दिनेश मेहता महामंत्री, बृजेश सेठ एवं पारस रांका मंत्री, दिलीप करणपुरिया कोषाध्यक्ष, निर्मल लोढ़ा संगठन मंत्री एवं आशीष हरकावत प्रचार मंत्री को मुख्य अतिथि महापौर कोठारी ने शपथ दिलाई। संरक्षक मंडल में भीमराज कोठारी, डॉ. देव कोठारी, भंवर सेठ, गणेशलाल मेहता, रोशन लाल मेहता तथा गोटूलाल मादावाला, रोशनलाल कोठारी, हीरालाल कुणावत, अम्बालाल सिंघवी, भगवती लाल डागलिया, अशोक-देवीलाल मेहता, देवेन्द्र तातेड़, दिलीप सिंघवी परामर्शक मंडल में चुने गए।
इसके अलावा कन्हैयालाल कोठारी निर्देशिका प्रभारी, ओमप्रकाश खोखावत स्थापना दिवस, अरविंद कोठारी महिला प्रकोष्ठ, भगवतीलाल सुराणा सेवा प्रकोष्ठ, राजेश मादरेचा स्नेह मिलन एवं नवल डागलिया सदस्यता अभियान, विजय सिंह सेठ वित, शांतिलाल सेठ नमस्कार महामंत्र जाप, धर्मेश खोखावत सामाजिक प्रकोष्ठ, सुंदरलाल कोठारी दीपावली मिलन, पवन फत्तावत आईटी एवं शैलेश जैन अंकेक्षण प्रभारी मनोनीत किए गए। कार्यसमिति सदस्य के रूप में निर्मल जैन राजनगरवाला, राजेन्द्र सिंघवी, महेन्द्र चौरडिया, अनिल गणेश मेहता, राकेश चौरडिया, सतीश तातेड़, डूंगर कोठारी दीपक सुराणा, मदन चण्डालिया, महेन्द्र सेठ, कैलाश वस्तावत, पुनीत हरकावत, संजय कोठारी प्रणव कोठारी को मनोनीत किया गया।
महिला मंडल की नवगठित कार्यकारिणी मधु मेहता अध्यक्ष, नीता खोखावत महामंत्री रेखा कोठारी एवं सरिता खोखावत उपाध्यक्ष, लतिका मेहता एवं कुसुम करणपुरिया मंत्री, निलेश कोठारी कोषाध्यक्ष, कल्पना लोढ़ा संगठन मंत्री, रेखा जैन प्रचार-प्रसार मंत्री, गुणबाला सेठ सांस्कृतिक मंत्री, रेखा मेहता खेलकूद मंत्री को झाला ने शपथ दिलाई। इनके अतिरिक्त कार्यकारिणी में इन्दुबाला मादावाला एंव मंजू फत्तावत संरक्षक, मधु सुराणा एवं सुशीला हरकावत परामर्शक तथा कार्यसमिति सदस्य के रूप में पूर्णिमा कोठारी, चन्दा डागलिया, कविता चंडालिया, शिल्पा सेठ को मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर उपवास करने वाले तपस्वियों अशोक राजनगर वाला, केसरीमल गोरवाड़ा, दीपाली गोरवाड़ा, जीतमल बम्ब, मनोरमा, आकांक्षा चोरडिया का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक भंवर सेठ, गणेशलाल मेहता, अर्जुन खोखावत आदि ने भी विचार व्यक्त किए। मंगलाचरण महिला मंडल की पदाधिकारियों ने किया। अतिथियों का माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। संचालन ब्रिजेश सेठ ने किया। आभार महामंत्री दिनेश मेहता ने व्यक्त किया।