22 से जुटेगें देशभर के टेन्ट एवं डेकोरेशन के व्यवसायी
उदयपुर। उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिति की ओर से राजस्थान टेन्ट डिलर्स किराया व्यवसायी समिति का तीन दिवसीय प्रान्तीय रजत जयन्ती महाधिवेशन झलक-2016 बेदला स्थित राधाबाई जीवाजी प्रजापत स्टेण्डियम में 22 सितम्बर से आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
समिति के अध्यक्ष सुधीर चावत ने बताया कि आयोजन स्थल पर बड़े-बड़े वाटरप्रूफ डोम बनाये जा रहे है। इस विशालकाय स्टेण्डियम विभिन्न प्रकार के उत्पादों की 200 स्टॉलें लगायी जाएगी ताकि देश भर से इस महाअधिवेशन में जुटने वाले 8 हजार से अधिक व्यवसायी अपने लिए टेन्ट एवं डेकोरेशन में नवीन डिजाईन युक्त उत्पादों की जानकारी ले कर उसकी बुकिंग करा सकें।
उन्होंने बताया कि बताया कि प्रथम दो दिन रात्रि को संास्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमें से एक दिन बॉलीवुड नाईट शामिल होगी। इसके लिए 2200 वर्गफीट का स्टेज तैयार किया जा रहा है। सुनील हिंगड़, कमलेश पोखरना, कंवलजीत सिंह, महेन्द्र जैन, भूपेन्द्र जैन, लवकुमार आमेटा, महेश प्रजापत, अनिल वैद, अर्जुन खोखावत, दुर्गेश शर्मा, दीपक खाब्या, सहित अनेक सदस्य इस कार्य में तन-मन से जुटे हैं।