उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से नशे के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए युजी तथा पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को शामिल किया जायेगा।
कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि नशामुक्ति को लेकर विद्यापीठ के प्रारम्भिक काल से ही जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में चल रहे सेन्टरों पर चर्चा एवं गोष्ठियों का आयेाजन किया जाता रहा है। तम्बाकू उत्पाद, शराब एवं अन्य नशीले पदार्थो के सेवन के नुकसान के बारे में छात्रों को अवगत कराया जाएगा। कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान हेतु लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बीएड, बीएड बाल विकास, सोशल वर्क, महिला अध्ययन विभाग, होम्योपेथी, फिजियोथेरेपी, विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विष्वविद्यालय के 50 शिक्षकों के निर्देशन में 100 यूजी संकाय में अध्ययनरत 100 विद्यार्थी कार्य करेंगे।