उदयपुर। आशाधाम द्वारा निकटवर्ती छोटा हवाला गांव में मानसिक पीड़ितों के स्थायी आवास के लिए बनाये जाने वाले भवन का भूमि पूजन 26 सितम्बर को किया जाएगा।
रोटरी क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष वर्तमान आशाधाम में रह रहे 220 विमंदित लोगों के रहने लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण छोटा हवाला गांव में नगर विकास प्रन्यास से प्राप्त जमीन पर अब नये भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जिसका भूमि भूजन 26 सितम्बर का प्रातः 11 बजे किया जाएगा। इस भवन में विमंदित महिला-पुरूषों के रहने के लिए अलग-अलग कमरें, वृद्धों के लिए भवन, डिस्पेन्सरी, रसोई गैस प्लान्ट, गौशाला, प्रबंधक भवन, फिजियोथेरैपी भवन दान-दाताओं के सहयोग से बनाया जाएगा।
मैत्री संघ के फादर नोबर्ट हारमन ने बताया कि कलकत्ता की संत मदर टेरेसा को वेटिकन सिटी में संत की उपाधि मिलने पर पूरे देश में संत मदर तेरेसा अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृख्ंाला में रोटरी क्लब मेवाड़, मैत्री संघ, आशाधाम आश्रम एवं मदर टेरेसा आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 8 व 9 अक्टूबर को उनके जीवन पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।