विद्यापीठ के कम्प्यूटर साइंस विभाग में फ्रेशर पार्टी
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस एण्ड आई कॉलेज के छात्र-छात्राओं की ओर से का लोगान महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।
कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. मंजू मांडोत ने उद्घाटन किया। निदेशक डॉ. मनीष श्रीमाली ने बताया कि सीनियर के साथ जूनियर भी जमकर नाचे। राजस्थानी, पंजाबी, फ्यूजन, देशभक्ति, गवरी, लोक नृत्य और रिमिक्स पर जमकर अपनी प्रस्तुतियां दी। ग्रुप डांस, मिमिक्री, वन एक्ट प्ले आदि आकर्षण का केन्द्र रहे। बीसीए के छात्र-छात्रों ने कन्याभ्रूण हत्या और बेटी बचाओ पर संवेदनशील नाटक का प्रस्तुतिकरण किया। कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने नाटक को प्ले करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि सहषैक्षणिक गतिविधियॉं भी जरूरी है। इससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। पढ़ाई में लगे रहने के कारण विद्यार्थी काफी डिफ्रेस हो जाते है। इस कारण सहशैक्षिक गतिविधियां उन्हें रिफ्रेश करती है। कम्प्यूटर एण्ड आईटी विभाग के डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. दिनेश श्रीमाली, डॉ. भारत सिंह देवड़ा, सम्पत राठौड़, बहादुर सिंह राठौड़ सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।