विशाल बहुउद्देश्यी चिकित्सा शिविर का हुआ आगाज
उदयपुर। स्वस्थ एवं स्मार्ट सिटी में आयुर्वेद एवं योग को घर-घर पहुंचाने का करेगे प्रयास क्योंकि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति निरापद एवं रोगों को जड़ से मिटाती है। यह चिकित्सा पद्धति रोग का नही रोगी का इलाज करती है जिससे व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ होकर 100 वर्ष तक जीता है।
यह विचार महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने आज स्व. जितेन्द्र औदिच्य, श्रीमती मोहिनीदेवी जैसानी एवं श्रीमती बसन्तीदेवी भट्ट की पुण्य स्मृति में राजकीय आदर्ष आयुर्वेद औशधालय सिंधी बाजार, फूटा दरवाजा, उदयपुर में रविवार 25 सितम्बर को एक दिवसीय विषाल निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर मे व्यक्त किये।
शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि शिविर का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी व स्वामी सागरनन्द सरस्वती एवं समाजसेवी गणेश डागलिया ने किया। जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी, दन्त चिकित्सा, फिजियोथेरेपी, एक्युप्रेेशर एवं योग द्वारा रोगोपचार एवं डायबिटीज निःशुल्क जांच की जाकर परामर्श दिया गया। जिसमें 70 रोगियो की डायबिटीज जांच कर निःशुल्क औषधि वितरित की गई।
आयोजित षिविर में विषय विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव भट्ट, फिजियोथेरेपी में डॉ. गजेन्द्र कुमार सालवी, डॉ. डिम्पल कोठारी, डॉ. प्रियंका सालवी, डेन्टल चिकित्सक डॉ. श्वेता जैन, होम्योपेथिक में डॉ. उमा शर्मा, योगाचार्य संजय दीक्षित आदि द्वारा रोगमुक्ति हेतु उपचार परामर्ष एवं निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा शिविर में सेवा देने वाले अधिकारी, कर्मचारियो का सम्मान किया गया।
शिविर में स्थानीय औषधालय के नर्स रूकमणी कलासुआ, रूकमणी परमार, इन्दिरा डामोर, रामसिंह ठाकुर, गजेन्द्र आमेटा, विकास औदिच्य आदि उपस्थित थे।