उदयपुर। पेरालिम्पिक स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया (पीएसएफआई) तथा पैरालिम्पिक कमेटी ऑफ इण्डिया (पीसीआई) द्वारा दिव्यांगों की राष्ट्रीआय तैराकी प्रतियोगिता की मेजबानी राजस्थान को दी गई है जो नवगठित पेरालिम्पिक स्विमिंग सोसायटी ऑफ राजस्थान उदयपुर के तत्वावधान में होगी।
अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सुहालका ने बताया 26 से 30 नवम्बर तक दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य् से होने वाली इस राष्ट्रीयय स्पर्धा में देश भर से 400-500 दिव्यांग अपनी तैराकी कौशल का प्रदर्शन करेंगे जिनमें कुछ अंतरराष्ट्रीयय पदक विजेता खिलाड़ी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित प्रशांत कर्माकर, शरद गायकवाड़, 2016 ओलम्पिक प्रतिभागी सुरेश जाधव एवं अंतरराष्ट्री य पदक विजेता सत्येन्द्र सिंह (एमपी), विश्वाीस केएस (कर्नाटक), स्वप्निल पाटिल (हरियाणा) एवं आलम शेख के साथ करीब 300 पुरूष एवं 100 महिला खिलाड़ी शामिल होंगे।