राजस्थानी एवं पंजाबी रिमिक्स पर थिरके छात्र छात्राए
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल की ओर से मंगलवार को विद्यालय के सभागार में हुई फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, प्राचार्य डॉ. मंजू मांडोत ने किया। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि फ्रेशर पार्टी नये एवं पुराने छात्रों को एक दूसरे को जानने का मौका देती है तथा अपने मन में पनपे संकोच का दूर करने का अवसर देती है। संयोजन दिवेश जोशी, रूचिका पाटीदार लक्ष्मी एवं नेहा ने किया व धन्यवाद डॉ. वीणा द्विवेदी ने दिया। समारोह में डॉ. नवल सिंह, डॉ. सुनील चौधरी, डॉ. अवनिश नागर सहित छात्र छात्राए उपस्थित थे।
ये चुने मिस्टर एवं मिस फ्रेशर : प्राचार्य डॉ. मंजू मांडोत ने बताया कि समारोह में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के विभिन्न सत्र हुए जिसमें भरत चौधरी मिस्टर फ्रेशर एवं प्रियंका शर्मा मिस फ्रेशर चुनी गई। दोनों फ्रेशर को कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत द्वारा दुपट्टा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जम कर थिरके छात्र छात्राएं : संयोजक दिनेश जोशी ने बताया कि बेबी को बेस पसन्द है, डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दे, किची है कलाईयां, ले ले तू सेल्फी ले ले तू, नागिन डांस, कालियों कुंद पडियो, एकल डांस, समूह डांस, मिमिक्री, पधारो म्हारे देश, म्हारी घूमर छे, पीली लुगड़ी रो, पंछीड़ा रे…, निम्बुडा – निम्बुडा एवं देश भक्ति गीतों पर छात्र छात्राए खुब थिरके।