स्थानीय छात्रों ने किया हंगामा, कॉलेज बन्द कर फहराया तिरंगा
कश्मीरी छात्र को पुलिस जांच तक के लिए किया निलम्बित
उदयपुर। कलड़वास क्षेत्र में संचालित टेक्नो एजेआर इंजीनियरिंग कॉलेज में आज एबीवीपी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज बंद करा दिया। एबीवीपी के छात्रो का कहना है कि आतंकी हमले में शहीद जवानों को कॉलेज में दो दिन पूर्व श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के बाद कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ कश्मीरी छात्रों ने भारत विरोधी नारे लगाये।
इनकी हरकत से स्थानीय छात्र भड़क गए। कॉलेज प्रशासन से इन छात्रों को बाहर करने की मांग की। दोपहर बाद कॉलेज प्रशासन ने कश्मीरी छात्र को पुलिस जांच पूरी होने तक निलम्बित कर दिया। उक्त कश्मीरी छात्र द्वारा एफबी पर भारत विरोधी और पाक समर्थित पोस्ट से मामला बढ़ गया। एबीपी के सेकड़ों छात्रों ने कॉलेज बंद करवा दिया और नारेबाजी की। एबीवीपी के जयेश जोशी ने कहा कि कॉलेज प्रशासन देश विरोधी छात्रों को बार करे ताकि शांति बनी रहे, नहीं तो आंदोलन उग्र होगा। माहौल बिगड़ते देख कॉलेज में भारी पुलिस तैनात कर दी गई। एबीवीपी का यह भी कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने कुछ स्थानीय छात्रों को रेस्टीकेट कर दिया जिन्होंने कश्मीरी छात्रो की देश विरोधी हरकत को गलत ठहराते हुए उन्हें निकालने की मांग की थी।