पुतला फूंका, दिया ज्ञापन
उदयपुर। भाजपा सरकार के विद्युत दरों में अप्रत्याशित वृद्धि करने के विरोध में उदयपुर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में जिलाधीश कार्यालय उदयपुर के बाहर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पुतला फूंककर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि जिलाधीश कार्यालय के बाहर कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा विद्युत दरों में एक बार फिर अप्रत्याशित वृद्धि किये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कमरतोड़ महंगाई के दौर में सरकार की लापरवाही के कारण विद्युत चोरी व छीजत से बढ़ रहे घाटे की भरपाई के लिए उठाया गया कदम बताया।
ज्ञापन में मांग की गई कि भाजपा सरकार द्वारा गत वर्ष फरवरी माह में विद्युत दरों में 17 से 24 प्रतिशत की वृद्धि कर हर श्रेणी के उपभोक्ता पर भार डाला गया था। अब पुन: विद्युत दरों में औसत 9.6 प्रतिशत की वृद्धि कर बढ़ती महंगाई के दौर में आम जनता की कमर तोडऩे का काम किया है जिससे गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। ज्ञापन में मांग की गई कि भाजपा सरकार वादाखिलाफी पर उतरकर नित नए हथकण्डे अपनाकर महंगाई बढ़ा रही है। अत: बढ़ी हुई विद्युत दरों को वापस लेने के बाद ही निबोध एवं समुचित विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित कर जनता को आए दिन होने वाली कटौती से राहत प्रदान करें।
इस अवसर पर पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पंकज कुमार शर्मा, नीलिमा सुखाडिय़ा, दिनेश श्रीमाली, ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब सिद्दीकी, पूरण मेनारिया, नेता प्रतिपक्ष मोहसिन खान, महिला कांग्रेस की चंदा सुहालका, गोपाल नागर ने भी विचार व्यक्त किए।