उदयपुर। राजकीय गुरू गोविन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में 49 वां जिलास्तरीय विज्ञान मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने किया। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम शिवजी गौड़ ने की।
अतिथियों ने कहा वर्तमान परिपेक्ष में विद्यार्थियों का विज्ञान एवं नये-नये आविष्कारों के प्रति रूचि बन रही है व ये इस विषय के प्रति जागरूक है। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य भैरूलाल तेली ने उपरणा ओढा की। पंकज पटेल ने विज्ञान मेले का परिचय दिया। मेले में कुल 27 कक्षाकक्ष में लगभग 78 विद्यालयों के लगभग 400 नन्हे वैज्ञानिकों ने विज्ञान के भिन्न क्षेत्रो के अलग-अलग तरीके के आकर्षक मॉडल तैयार कर आने वाले आगन्तुकों को विस्तृत रूप से रूचि के साथ बता रहे थे। विज्ञान प्रादर्श के साथ साथ वाद विवाद पोस्टर सेमिनार क्विज-लिखित रोलप्ले व लोक न्त्य प्रतियोगिताएं व शिक्षकों के लिये पोस्टर व सेमिनार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। धन्यवाद अंतुल शांडिल्य ने दिया। संचालन बालगोपाल शर्मा ने किया।