उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत केंपस को क्लीन किया गया।
अधिष्ठाता प्रो. फरीदा शाह ने बताया कि महाविद्यालय के संकाय सदस्यों व कर्मचारियों ने मिलकर केंपस की सफाई की। सभी ने मिलकर महाविद्यालय के बगीचे व परिसर में उग रही गाजर घास को उखाड़ा। परिसर में फैल रहे अन्य प्रकार के कचरे, पत्थरों और झाड़ियों आदि की सफाई की।
सहायक अधिष्ठता छात्र कल्याण डॉ. नवीन नंदवाना ने बताया कि इस सफाई अभियान में अधिष्ठाता प्रो. फरीदा शाह के अतिरिक्त प्रो. सीमा मलिक, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन, प्रो. मदनसिंह राठौड़ अधिष्ठाता छात्र कल्याण, एनएसएस के समन्वयक प्रो. सीआर सुथार संकायाध्यक्ष, प्रो. मोनिका नागौरी व प्रो. साधना कोठारी, प्रो. प्रदीप त्रिखा, प्रो. संजय लोढ़ा के साथ कई कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।