उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय में स्नातकोतर अध्ययन व रसायन विभाग के द्वारा आयोजित संगोष्ठी का समापन सोमवार को हुआ। संगोष्ठी में प्रमुख संस्थाओं के ख्यातनाम रसायज्ञों एवं वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
इनमें प्रो. एके सिंह, प्रो. जी. गोविल, प्रो. दीपा खुशलानी एवं डॉ. एस. बागची उपस्थित थे। संगोष्ठी में विभिन्न भौतिक विधियों जैसे एक्स रे विर्वतन, एनएमआर, अवरक्त स्पेक्ट्रोस्कॉपी, मालिक्यूलर केजिंग जैसी आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तार से समझाया गया। इसमें देश भर से 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। संगोष्ठी के आयोजन से कई रसायनज्ञों व शार्धार्थियों को कई समस्याओं का समाधान मिला, जिससे शोध गुणवत्तायुक्त होगा व देश के विकास में नए आयाम स्थापित होंगे।
संगोष्ठी में प्रो. दीपा खुशलानी ने कई संरचनात्मक विधियों जैसे इलेक्ट्रान माइक्रोस्कोपी व एक्स रे विर्वतन के बारे में जानकारी दी। इन तकनीकियों के आधारभूत सिद्धांत, उपकरणों के बारे में बताया। इन विधियों के लाभ व हानियाँ शोध के संदर्भ में बताए गए। डॉ. एस. बागची ने अवरक्त स्पेक्ट्रोस्कोपी पर अपना व्याख्यान दिया। समय निर्धारित अवरक्त स्पेक्ट्रोस्कोपी के द्वारा फेम्टोसैकण्ड व पिकोसैकण्ड में होने वाली रसायनिक और जैव रासायनिक प्रक्रम का भी पता लगाया जा सकता है। कटिंग ऐज जैसी तकनीक के बारे में भी बताया। संयोजक डॉ. रक्षित आमेटा ने भी आधुनिक आक्सीकरण प्रकम के बारे में बताया।