शक्तिपीठों पर लगी भीड़
उदयपुर। चैत्र नवरात्रि में जहां शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी है वहीं देर शाम पांडालों में गरबा-डांडिया की खनक गूंजने लगी है। विभिन्नं क्लनबों, समाजों और गरबा मंडलों की ओर से होने वाले आयोजन में युवाओं की खासी भीड़ देखी जा सकती है।
नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से श्रीनाथ मार्ग स्थित श्री माहेश्वरी पंचायत भवन में आयोजित किये जा रहे दस दिवसीय नवरात्रि महामहोत्सव गरबा-2016 में माहेश्वरी समाज के महिला-पुरूष, युवक-युवतियां उल्लास के साथ डाडिंया खनका रहे है।
संगठन के अध्यक्ष पंकज तोषनीवाल ने बताया कि तीसरे दिन डेªस कोड के रूप में सभी महिलाओं एवं युवतियों ने लहरिया पहन कर डांडिया खेला। महिलाअें के साथ ही पुरूषों एवं युवकों ने भी इसमें बढ़चढ़ कर भाग लिया। सांस्कृतिक सचिव कल्पेश लढ्ढा ने बताया कि समाज की ओर से इस समारोह में सभी को अपने परिवार में होने वाले शुभ मांगलिक कार्यक्रमों बनने वाले भोज में 21 से अधिक व्यंजन नहीं बनाने की बात प्रमुखता से कहीं जा रही है। प्रचार-प्रसार सचिव दीपक चेचाणी ने बताया कि तीसरे दिन समारोह के अतिथि डॉ. बसन्तीलाल बाहेती, राकेश देवपुरा, डॉ. मुकेश जागेटिया व भंवरलाल समदानी थे।