उदयपुर। फेकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के कंप्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में आयोजित तकनीकी समारोह पेसिफेस्ट सोमवार को प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के डायरेक्टर पीयूष जवेरिया ने आज की आईटी अभियांत्रिकी शिक्षा में उभरती तकनीक को सीखने के महत्व पर प्रकाश डाला।
समारोह के पहले दिन विशिष्ट अतिथि सिनेप्टा के सीईओ गौरव मंत्री ने छात्रों को नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि निकट भविष्य में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, एनालिटिक्स तथा क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाए हैं। साथ ही छात्रों को दृढ निश्चय के साथ किसी भी एक टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट बनने के लिए प्रेरित किया। इंफ्राजीस्टिक्स से आये ट्रेनर धनंजय कुमार ने छात्रों को जावा स्क्रिप्ट पर आधारित ट्रेनिंग दी तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार सृजन में जावा स्क्रिप्ट की महत्ता पर प्रकाश डाला।
कंप्यूटर विज्ञान संकाय प्रमुख गौरव आमेटा ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले समारोह में कई इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स नवीनतम टेक्नोलॉजी के बारे में विद्यार्थियों को सिखाएंगे। इसी चरण में सात दिनों तक होने वाले आयोजनों में टोपकोडर द्वारा कोडिंग कॉम्पीटिशन, अमेज़न के संकेत डांगी द्वारा अमेज़न वेब सर्विसेज, आईओएस, आईबीएम द्वारा बिग डाटा एवं हडूप, वर्डप्रेस एक्सपर्ट पुनीत सहलोत द्वारा वर्डप्रेस पर कार्यशाला, टीसीएस के कांति जीनगर द्वारा ओरेकल टेक्नोलॉजी पर सेमिनार शामिल हैं। कार्यक्रम के अंतिम दो दिनों में छात्रों को टेक महिंद्रा के स्वर्ण सिंघवी द्वारा एजाइल तथा स्क्रम प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के बारे में बताया जाएगा। कार्यक्रम में 250 से अधिक इंजीनियरिंग तथा एमसीए के विद्यार्थी भाग लेंगे।