उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के कंप्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में सात दिवसीय तकनीकी फेस्टिवल ‘पेसि-फेस्ट’ के दूसरे दिन बहुराष्ट्रीय आईटी कम्पनी टोपकोडर द्वारा कोडिंग प्रतियोगिता हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कोडिंग का महत्व बताया एवं अच्छा प्लेसमेंट पाने के लिए कोडिंग की उपयोगिता को समझाया। टोपकोडर के निदेशक सुमित मिश्रा तथा एक्सपर्ट ट्रेनर शशांक खत्री ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की प्रॉब्ल्म्स को प्रोग्रामिंग की सहायता से हल करने की ट्रेनिंग दी। इसके बाद कोडिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 150 से अधिक इंजीनियरिंग तथा एमसीए के विद्यार्थियों ने भाग लिया| प्रतियोगिता के अंत में प्रियंका तलेसरा तथा मोहम्मद रमज़ान को प्रतियोगिता में प्रथम तथा द्वितीय आने पर पुरस्कृत किया गया।