सकल राजपुत महासभा का प्रथम सम्मेलन दिसम्बर में
उदयपुर। सकल राजपूत महासभा मेवाड़ की ओर से बुधवार को चावंड स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के निर्वाण स्थहल पर आयोजित समारोह में संस्थापक तनवीर सिंह कृष्णावत के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमरसिंह का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
अमर सिंह को पगड़ी, उपरणा एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया गया। दिसम्बर में सकल राजपूत महासभा के पहले संभागीय सम्मेलन में अतिथि के रूप में भाग लेने हेतु उन्हें न्योता दिया गया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। अमरसिंह के साथ मनोहर सिंह कृष्णावत, महासभा के डॉ. घनश्याहम सिंह भीण्डर, भानु प्रताप सिंह कृष्णावत, शहर अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह चावंडिया, जितेन्द्र सिंह शक्तावत, महामंत्री घनश्या म सिंह थाणा, भंवरसिंह अखेपुर, देहात अध्यक्ष गोपाल सिंह तितरडी सहित महासभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। अमरसिंह ने युवाओं से आव्हान किया कि प्रताप के स्वाभिमान आत्म सम्मान एवं उनका दृढ़ निश्चओय से सीख लें। उन्होंने कहा कि मैं यहां उर्जा लेने आया हूं क्योंकि यह धरती त्याग, तपस्या एवं बलिदान की धरती है।