पर्यटन एवं संरचनात्मक विकास के क्षेत्र में सहयोग हेतु एमओयू
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लूंग एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा की मौजूदगी में हुए एमओयू
उदयपुर। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीएन लूंग, प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री एस. ईश्वरन की मौजूदगी में गुरुवार को राज्य के पर्यटन एवं संरचनात्मक विकास के क्षेत्र में सहयोग हेतु दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
उदयपुर के होटल उदयविलास में आयोजित विशेष समारोह में दोनों पक्षों के संबंधित अधिकारियों ने समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किए। इससे पूर्व लूंग एवं राजे के मध्य हुई मुलाकात के पश्चात सिंगापुर एवं राजस्थान के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के मध्य द्विपक्षीय विषयों पर विस्तार से वार्ता हुई। राजस्थान को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक गंतव्य के रुप में स्थापित करने तथा राजधानी जयपुर को स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित करने हेतु सिंगापुर एवं राजस्थान अब मिलकर कार्य करेंगे। इंटरनेशनल इन्टरप्राइजेज सिंगापुर व राजस्थान सरकार तथा सिंगापुर कार्पोरेशन इन्टरप्राइजेज व राज्य के पर्यटन विभाग के मध्य इस आशय के दो महत्वपूर्ण समझौते किए गये। प्रथम समझौता पत्र पर इंटरनेशनल इन्टरप्राइजेज सिंगापुर के एसीईओ टैन सून किम तथा राजस्थान सरकार के आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव मुकेश कुमार शर्मा ने हस्ताक्षर किए। इसी प्रकार द्वितीय समझौता पत्र पर सिंगापुर कार्पोरेशन इन्टरप्राइजेज के सीईओ श्री कांग वे मुन तथा राज्य की पर्यटन सचिव रोली सिंह ने हस्ताक्षर किए।
पर्यटन विकास और आसान होगी तरक्की की राह : इससे पूर्व हुई वार्ता दौरान मुख्यमंत्री राजे ने कहा हमारे लुभावने पर्यटन कैम्पेन से 20 प्रतिशत पर्यटक बढ़े हैं। अब जयपुर से चांगी के बीच कनेक्शन से नई संभावनाएं खुलेंगी। इस मौके पर सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं है और अब बेहतर कनेक्टिविटी व ज्यादा फ्लाइट्स से यहां पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। प्रधानमंत्री लूंग ने कहा कि मरुस्थलीय राज्य राजस्थान आने के दौरान रास्ते में बारिश देखकर सुखद आश्चर्य हुआ। उन्होंने श्रम कानूनों में नीति सुधार की दिशा में बड़े कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की और कहा कि वर्तमान में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के अलावा वे अन्य क्षेत्रों में भी राजस्थान के साथ काम करेंगे।
एमओयू के अनुसार इंटरनेशनल इन्टरप्राइजेज और उसकी सहायक सिंगापुर कार्पोरेशन इन्टरप्राइजेज टमस्क फाउंडेशन के साथ मिलकर पर्यटन विभाग को राज्य मे पर्यटकों की सुख-सुविधाएं बढ़ाने एवं पर्यटन क्षेत्र की विकास गतिविधियों में सहयोग देंगे। साथ ही जयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में आधुनिक तकनीक के प्रयोग हेतु सिंगापुर के अनुभव भी प्राप्त होंगे। उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल इन्टरप्राइजेज अपने सहयोग संस्थानों के माध्यम से राज्य में सोलर ऊर्जा के विकास एवं दूषित जल के प्रबंधन के क्षेत्र में पूर्व से ही सहयोग कर रहा है। हाल ही में सिंगापुर की स्कूट एयरलाइन द्वारा जयपुर के लिए सीधी हवाई सेवा की शुरुआत हो चुकी है।