गुरूनानक गर्ल्स कॉलेज में हुआ विशेष आयोजन
उदयपुर। गुरूनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे नवरात्रि के अवसर पर शनिवार को छात्रासंघ की ओर से गरबा व डांडिया खेला गया।
प्राचार्य प्रो. एनएस राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय प्रांगण मं आयोजित गरबा महोत्सव के मुख्य अतिथि संस्थान सचिव अमरपाल सिंह पाहवा व प्राचार्य प्रो. एनएस राठौड़ व उपाचार्या डॉ. अनुज्ञा पोरवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां अम्बे की आरती का कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पारम्परिक परिधानों में सजी धजी छात्राओं ने पारम्परिक परिधानों में सजी-धजी छात्राओं ने जोरदार गरबा किया। सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. अनुराधा मालवीया, सहप्रभारी डॉ. मीनल कोठारी, डॉ. अनीता पालीवाल, डॉ. रश्मि मनोज, विनीता वर्मा, डॉ. रूचिरा सेन, अनिल साहू द्वारा गरबा का संयोजन किया गया। गरबा के दौरान बेस्ट युगल दिव्या एवं छवि तथा मिताली एवं दीपिका भंवरानी, मिस गरबा प्रियंका तलरेजा, मिस ब्यूटीफुल लताशा पालीवाल, डांसर ऑफ द डे शालिनी चौधरी, बेस्ट परफॉर्मर मीनल भट्ट एवं अवि भंडारी, मिस ऐलिगेंट काव्या, बेस्ट मेचिंग स्नेहा जाडावत एवं सोनिका लोहार तथा बेस्ट डांसर नीलिमा राठौड़, उपासना चौबीसा एवं दुर्गा भाटी रही।