भक्ति भाव से जवारा विसर्जन
कन्याओं ने दिया बेटी बचाओ का संदेश
उदयपुर। कालकामाता मार्ग स्थित कालका माता मंदिर से आयड़ स्थित गंगु कुंड तक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में आगे बेंड माता के गीत गाते चल रहे थे। शोभायात्रा में नौ कन्याओं द्वारा बेटी बचाओ- बेटी पढाओ की झांकियां भी सम्मिलित थी।
रास्ते में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत कर पानी एवं प्रसाद की व्यवस्था की गई। मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गौड़ ने बताया कि पूरी रात माता के भजन गाये गये व प्रातः 9 बजे माता की भव्य आरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां का आशीर्वाद लिया। आरती के पश्चात सभी भक्त शोभायात्रा के रूप में बेकरी पुलिया होते हुए गंगु कुंड तक गये जहां मंदिर में स्थापित जवारा का विधि विधान के साथ विर्सजन किया गया। सभी श्रद्धालु पूरे रास्ते नाचते कूदते, माता के जयकारे लगाते चल रहे थे। रास्ते में भक्तजन जमीन पर लोटकर माता जी का आशीर्वाद ले रहे थे। मंदिर से गंगोद कुंड तक पूरे रास्ते में बड़ी संख्या में भक्तों को पुराजी माता का आशीर्वाद देते चल रहे थे।