देश भर से आएंगे सोलर विशेषज्ञ
उदयपुर। फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री की ओर से राजस्थान सोलर एनर्जी एसोसिएशन एवं उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तत्वावधान में 14 अक्टूबर को सोलर एनर्जी पर सेमिनार लेकसिटी मॉल स्थित होटल रेडिसन ग्रीन में होगा। इस संबंध में फोर्टी कार्यकारिणी की तैयारी बैठक हुई।
फोर्टी के संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि सेमिनार के आयोजन में नेशनल सोलर एनर्जी फैडरेशन ऑफ इंडिया एवं राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉर्पोरेशन का भी सहयोग रहेगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, स्मार्ट सिटी लि. के सिद्धार्थ सिहाग भी शिरकत करेंगे।
चेयरमैन (इंवेट्स) डॉ. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि उद्घाटन सत्र में नेशनल सोलर एनर्जी फैडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रणव मेहता, एवीवीएनएल के एमडी डीके शर्मा, राकेश कुमार, एके जैन, राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष बीके दोशी विचार व्यक्त करेंगे।
महासचिव पलाश वैश्य ने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद तीन तकनीकी सत्र होंगे। दूसरे सत्र में सरकार के इनिशियेटिव एवं इम्प्लीमेंट्स पर पैनल डिस्कशन होगा। तीसरे सत्र में सोलर रूफ टॉप प्रोजेक्ट्स पर पैनल डिस्कशन होगा। चौथे सत्र में बैंक फाइनेंसिंग, एन्टरप्रेन्योरशिप, स्किल डवलपमेंट एवं इनोवेटिव प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग पर चर्चा होगी।
सेमिनार संयोजक हेमंत जैन ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान सोलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन कुमार भी हिस्सा लेंगे।