उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के कंप्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय तकनीकी फेस्टिवल ‘पेसि-फेस्ट’ का समापन रविवार को हुआ।
लगातार सात दिन तक चले आईटी सप्ताह में विभिन्न प्रकार के तकनीकी कार्यशालाओं, सेमिनार, क्विज प्रतियोगिता, एक्सपर्ट लेक्चर्स आदि का आयोजन किया गया जिसमे सूचना प्रौद्योगिकी इंडस्ट्री तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों आये वक्ताओं ने शिरकत की। संस्थान के निदेशक पीयूष जवेरिया ने बताया कि नवीनतम तकनीक की जानकारी होने से ही इंडस्ट्री और पारंपरिक कॉलेज शिक्षा के बीच अन्तर को कम किया जा सकता है तथा इस तरह के आयोजन यह असमानता को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ‘पेसि-फेस्ट’ के अंतिम दो दिन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, एजाइल तथा स्क्रम पर कार्यशाला हुई जिसमे वेरिज़ोन के टीम लीडर तथा सर्टिफाइड एजाइल एवं स्क्रम ट्रेनर स्वर्ण सिंघवी मुख्य वक्ता थे। इस अवसर पर एजुकेशन कर्व के फाउंडर अनुराग भंडारी ने छात्रों को ‘आईटी फ्रेशर के लिए बेहतर रोजगार सृजन कैसे हो सकता है?” विषय पर विचार व्यक्त किये| ‘पेसि-फेस्ट’ में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभागी छात्रों की सक्रिय भागीदारी तथा उत्साह को देखते हुए यह निर्णय किया गया कि अगले वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर ‘पेसि-फेस्ट’ का आयोजन किया जायेगा जिसमें पूरे भारत से इंजीनियरिंग के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
पेसि-फेस्ट के दौरान कई प्रायोगिक कार्यशालाओं का आयोजन किया गया जिसमे सिनेप्टा के सीईओ गौरव मंत्री द्वारा ‘कोडिंग : एक फन’, इन्फ्राजीस्टिक्स से आए एक्सपर्ट ट्रेनर धनञ्जय कुमार द्वारा ‘जावास्क्रिप्ट तथा एंगुलर जे एस’ ; एप्पीरिओ के एवेंजलिस्ट शशांक खत्री द्वारा ‘ऑनलाइन कोडिंग प्रतियोगिता’, संकेत डांगी हेड मैनेज्ड सर्विसेज रीन क्लाउड द्वारा ‘ अमेज़न वेब सर्विसेज’; एप्पल के सॉल्यूशन एक्सपर्ट आनंद कुमार द्वारा ‘आईओएस एप्लीकेशन डेवलपमेंट’, आईबीएम के शिबू अद्दी द्वारा ‘आईओटी तथा रोबोटिक्स’, हेड कॉर्पोरेट ट्रेनिंग प्रत्युष भंडारी द्वारा ‘गिटहब’; आइडियाबोक्स के सीईओ पुनीत सहलोत तथा वज्रासर गोस्वामी टीम लीडर ओबज़र्व द्वारा ‘ वर्डप्रेस’ एवं सुरभि जैन सीईओ डिजीकेशन द्वारा, डिजिटल मार्केटिंग पर कार्यशाला शामिल हैं। टेक फेस्ट में कई तकनीकी प्रतियोगिताएं भी हुई जिसमें विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किये गए।
‘पेसि-फेस्ट’ के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर कंप्यूटर साइंस एवं अभियांत्रिकी विभागाध्यक्ष गौरव आमेटा ने सभी अतिथियों, ट्रेनर्स, वक्ताओं तथा फैकल्टी मेंबर्स एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद् दिया तथा निकट भविष्य में भी सभी से इसी प्रकार के सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की।