उदयपुर। असत्य पर सत्ये की बुराई पर अच्छा ई की विजय के प्रतीक रावण परिवार के पुतले आज विजयादशमी पर शाम भंडारी दर्शक मंडप में दहन किए गए। इससे पहले शहर के सनातन धर्म समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। गांधी ग्राउंड में इस बार 70 फीट का रावण, 55 फीट का कुंभकर्ण एवं 50 फीट का मेघनाद का पुतला खड़ा किया गया था। सुनहरी लंका का आतिशी दहन हनुमान ने किया।
दोपहर 3 बजे सनातन मंदिर से रवाना हुई शोभायात्रा शास्त्री सर्किल, बांस गली, टाउनहॉल रोड, सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट, हाथीपोल होते हुए चेटक से स्टे डियम पहुंची। वहां 6 बजे से आतिशबाजी शुरू हो गई। 7 बजे लंका दहन एवं फिर पुतलों का क्रमश: दहन किया गया।