हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016
उदयपुर। नवम्बर में होने वाले हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016 की प्री-फेयर एक्टीविटीज के तहत विवेकानंद रथयात्राओं का शहर भ्रमण शुरू हो चुका है। शुक्रवार को विवेकानंद रथ कला महाविद्यालय, विधि महाविद्यालय और डीएवी कन्या छात्रावास पहुंचे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूरण कुमार ने बताया कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सेवा संगम के उद्देश्यथ और महत्व के बारे में बताया गया। रथ शुक्रवार सुबह बोहरा गणेशजी की आरती के बाद कॉलेजों की ओर रवाना हुआ।
इस बीच स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का दौर जारी है। स्कूली प्रतियोगिताओं के संयोजक सत्यप्रकाश मूंदड़ा ने बताया कि बीएन विश्वाविद्यालय में शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विश्वेविद्यालय के रजिस्ट्रार एनएन सिंह थे। अध्यक्षता समाजसेवी व बिल्डर आशीष अग्रवाल ने की। विद्या निकेतन स्कूल सेक्टर-4 में कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिताएं हुई।
डीपीएस में शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में रेयाना मनवानी एवं समूह, रॉकवुड में संस्कृत श्लोदक में डीपीएस की टीम, रामचरित मानस में भी डीपीएस की टीम, माउंट व्यू स्कूल में हुई रामचरित मानस व संस्कृत ष्लोक प्रतियोगिताओं में माउंट व्यू, द स्टेनवर्ड और एनसीए की टीमों ने बाजी मारी। डीपीएस में हुई लोकगीत प्रतियोगिता में पार्श्ववनाथ सीनियर सेकण्डरी स्कूल प्रथम रहा।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर में 10 से 13 नवम्बर तक बीएन विश्व्विद्यालय में होने वाला हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016 सेवा और समरसता का विशाल संगम होगा। भारतीय सनातन संस्कृति के छह मूल्यों पर आधारित इस संगम से पहले राष्ट्रकचेतना का नाद वंदेमातरम् का सम्पूर्ण सामूहिक गायन 8 नवम्बर को फतहसागर की पाल पर होगा जिसमें करीब 50 हजार बच्चे भाग लेंगे।