तीन दिवसीय ईवा-2016 मेला शुरू
उदयपुर। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि देश में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चल रही है लेकिन कुछ वर्षों में देश में जिस तीव्र गति से महिला उद्यमियों की संख्या बढ़़ रही है उसको देखते हुए लगता है कि देश प्रगति के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है।
वे आज अनुपम महिला क्लब द्वारा फिल्ड क्लब में आयोजित किये जा रहे ईवा मेला के प्रथम दिन उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। कोठारी सहित क्लब की वरिष्ठ सदस्याओं ने फीता काटकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया। मेले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री किरण माहेश्वरी ने भी मेले का अवलोकन कर महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना की एवं उनकी हौसला आफजाई की।
क्लब अध्यक्षा शीला तलेसरा ने बताया कि शुरूआत में बहुत छोटे स्तर से प्रारम्भ किया गया यह मेला विशाल रूप ले चुका है। मेला समाप्त होते ही अगले मेले की बुकिंग प्रारम्भ हो जाती है जो इस मेले की प्रसिद्धि की दर्शाता है। मेले में इस बार 91 स्टॉलें लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से महिला उद्यमियों को अपने बनाये जाने वाले उत्पादों को प्रदर्शित कराने के लिए एक मंच प्रदान करना है। मेले में जयपुर ,जोधपुर, चण्डीगढ़, कोलकाता, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अमृतसर, लखनउ सहित अनेक स्थानों से महिला उद्यमी भाग लेकर जनता के लिए और विशेष रूप से महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के महिला परिधान, ज्वैलरी, बच्चों के वस्त्र, हेण्डीक्राफ्ट के आइटम, मेटल के फर्नीचर, वूलन गारमेन्ट्स सहित अनेक प्रकार के उत्पाद उपलब्ध करा रही है।
क्लब की उपाध्यक्ष नीना सिंघवी ने बताया कि मेले में महिलाओं के लिए पार्टीवियर ,डिजायनर सूट्स, डेकोरेटिव फ्लावर्स, टॉप्स, साडियां आर्टिफिशियल एवं रियल गोल्ड ज्वैलरी, बेडशीट, रजाइयां सहित विभिन्न प्रकार के उत्पाद उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि पहली बार मेले में रविवार को सांय 7 बजे मिस ईवा-2016 एवं सोमवार 17 अक्टूबर को मिसेस करवाचौथ नामक प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें भाग लेने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
उन्होंने ने बताया कि मेले में आमजन की भागीदारी बढ़ाने हेतु 30 रूपए का रेफल टिकिट रखा गया है जिसमें प्रथम पुरूस्कार स्वरूप सोने की चेन, द्वितीय पुरूस्कार के रूप में आटा चक्की, तृतीय गोदरेज अलमीरा सहित 12 पुरूस्कार विजूताओं को प्रदान किये जाएंगे। रेफल टिकिट का ड्रा 17 अक्टूबर को अंतिम दिन रात्रि 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा निकाला जाएगा। मेले में खाने-पीने के लिए विशेष रूप से फूड कोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है।