रथयात्रा व स्कूली प्रतियोगिताएं जारी, हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016
उदयपुर। नवम्बर में होने वाले हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम – 2016 की प्री-फेयर एक्टिविटीज के तहत विवेकानंद रथयात्राओं का षहर भ्रमण और स्कूलों में प्रतियोगिताओं का दौर जारी है।
किषोर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में रामावि कलड़वास, प्रेरणा पब्लिक स्कूल बड़गांव, रामावि सुखेर और न्यू सेंट्रल एकेडमी रकमपुरा रोड सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इसी तरह तरुण वर्ग में हैप्पी होम स्कूल, संेंट्रल पब्लिक स्कूल भूपालपुरा, राजकीय गुरु गोविन्द सिंह स्कूल चेतक तथा रामावि कलड़वास की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं। स्कूली प्रतियोगिताओं के संयोजक सत्यप्रकाष मूंदड़ा ने बताया कि इनके सेमीफाइनल व फाइनल मैच 11 नवम्बर को संगम प्रांगण में होंगे।
दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुई सामूहिक देशभक्ति गायन प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रथम, आलोक फतहपुरा द्वितीय व राउमावि बेदला तृतीय रहे। वंदेमातरम् एकल में संस्कार नागदा (सेंट पॉल्स) प्रथम, शर्मिला बानो (आलोक फतहपुरा) द्वितीय, सुहैल अब्बास (सेंट पॉल्स) तृतीय रहे। वंदे मातरम् सामूहिक गायन में आलोक फतहपुरा की टीम प्रथम, दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वितीय व पार्श्वानाथ विद्या मंदिर तृतीय रहे। राष्ट्र भारती एकेडमी में हुई सुभाशितानी प्रतियोगिता में एमएमपीएस प्रथम, राश्ट्रभारती एकेडमी द्वितीय तथा मिरेण्डा स्कूल सेक्टर-5 तृतीय रहे।
विवेकानंद रथयात्रा के संयोजक महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में रथयात्रा गुरु नानक पब्लिक स्कूल सेक्टर-4, रामावि मनवाखेड़ा, राउमावि एकलिंगपुरा राउप्रावि पाराखेत आदि स्कूलों में पहुंची। वहां बच्चों को संगम का उद्देश्यर और महत्व बताया गया।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर में 10 से 13 नवम्बर तक बीएन विश्व विद्यालय में होने वाला हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016 सेवा और समरसता का संगम होगा। भारतीय सनातन संस्कृति के छह मूल्यों पर आधारित इस संगम से पहले राश्ट्रचेतना का नाद वंदेमातरम् का सम्पूर्ण सामूहिक गायन 8 नवम्बर को फतहसागर की पाल पर होगा जिसमें करीब 50 हजार बच्चे भाग लेंगे।