उदयपुर। पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान के संयुक्त तत्वावधान में संजीवनी विकलांग छात्रावास, राजीव गांधी कॉलोनी, झामरकोटड़ा रोड़ में हवन व संकल्प के साथ पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन हुआ। समिति के अध्य्रक्ष मुकेश पाठक ने लोगों को रोज योग करने का संकल्प दिलाकर किया।
आयोजक एवं संस्थापक गीता भारती ने बताया कि जिला योग प्रचारक अनिता पालीवाल ने साधकों को भस्त्रिका, कपालभाति, बाह्य-प्रणायाम, उज्जायी, भ्रामरी, उद्गीथ प्राणायाम योगिंग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, लेटकर बैठकर किये जाने वाले आसनों का अभ्यास करवाया गया। स्वदेशी, आयुर्वेद, षट्कर्म के बारे में बताते हुए हवन से वातावरण की शुद्धता के बारे में जानकारी दी। पतंजलि योग समिति के मुकेश पाठक ने लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। संदीप वर्मा, मनीषा, सुनीता, सविता, टीना, संपत, सुरेश, गजेंद्र, अनिल, सुनील यादव सीताराम सैनी, गोकुल सैनी, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।