अन्तरमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज
उदयपुर। खिलाड़ी अनुशासन में रहकर ही उंचाई छू सकता है। खेलकूद से जीवन में अनुशासन की प्रवृत्ति आती है। महाराणा प्रताप के आदर्श तथा स्वामी विवेकानन्द के पद चिन्हों को अपनाते हुए कभी हार नहीं माने तथा जीवन में कड़ी मेहनत एवं संघर्ष के साथ कार्य करेंगे तो सफलता निश्चित है।
ये विचार मंगलवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के श्रमजीवी महाविद्यालय की ओर से बीएन विश्वविद्यालय के ग्राउण्ड पर आयोजित दो दिवसीय अन्तरविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कही। आयोजन सचिव डॉ. दिलीपसिंह चौहान ने बताया कि उद्घाटन मैच में उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क ने बीएससी एग्रीकल्चर को, एलएमटीटी ने फिजियोथैरेपी महाविद्यालय को, श्रमजीवी महाविद्यालय ने उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क को, होम्पयोपेथी चिकित्सा महाविद्यालय ने बीएससी एग्रीकल्चर को, कम्प्यूटर एंड आईटी ने प्रबंध अध्ययन संस्थान को परास्त कर अपनी विजय हासिल की। अध्यक्षता प्रो. सीपी अग्रवाल ने की। बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के दौरान स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव भवानीपाल सिंह, डॉ. रोहित कुमावत, धीरेन्द्र सिंह ने कुलपति से टीम का परिचय कराया।