उदयपुर। राजकीय प्राकृतिक भट्टियानी चौहट्टा उदयपुर में गुरूवार को विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस पर गुडविल सोसायटी द्वारा निःशुल्क हड्डियों मे कैल्शियम की मात्रा का परीक्षण किया गया।
शिविर का उद्वघाटन करते हुए उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग अशोक बाबू शर्मा ने बताया शिविर की शरीर में 99 प्रतिशत कैल्शियम हड्डियों में पाया जाता है तथा 1 प्रतिशत कैल्शियम रक्त परिसंचरण मे पाया जाता है जो हृदय की कार्य प्रणाली के लिए आवश्यक है। रक्त में 1 प्रतिशत से कम कैल्शियम होने पर हड्डियों सें रक्त में कैल्शियम आने लगता जिसमें हड्डियां कमजोर हो जाती है जिसको ऑस्टियोपिनिया कहते है। इससे ओर अधिक कमी होने पर ऑस्टियोपोरोसिस हो जाता है।
राजकीय प्राकृतिक चिकित्सालय भट्टियानी चौहट्टा के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले, जोडों में दर्द, मेनोपॉज के बाद महिलाओं में, गर्भाशय को निकाले जाने के बाद, सामान्यतया हड्डियों में दर्द, जल्दी थकान, हल्की गतिविधियों से भी हड्डियों का चटकना, बिना कारण वजन घटना, कैल्शियम की भोजन मे कमी आदि कारणों से ऑस्टियोपोरोसिस की सम्भावना बढ़ जाती है।
गुडविल सोसायटी के कोषाध्यक्ष भुवनेश कुमार शर्मा महासचिव डॉ. आरिफ खान गौरान ने बताया कि सोसायटी समय-समय पर लोगों के जनस्वास्थ्य हेतु भिन्न-भिन्न स्थानों पर भिन्न प्रकार के शिविर आयोजित करती है। गुडविल सोसायटी से पंकज जैन ने बताया कि 193 व्यक्तियों का बीएमडी जांच की गई जिसमें से 63 व्यक्ति ऑस्टियोपोरोसिस से ग्रसित थे। 92 व्यक्तियों को ऑस्टियोपिनीया पाया गया। परीक्षण से ज्ञात हुआ कि सामान्य व्यक्तियों का अनुपात कम था।
चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ. इकबाल खान गौरी ने ऑस्टियोपोरोसिस से ग्रसित लोगों को विशेष अस्थि योग शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा धन्वन्तरी सप्ताह में शामिल होने के लिए आहवान किया। डॉ. आशा पानेरी ने बताया कि 22 से 28 अक्टूबर तक चिकित्सालय में धन्वन्तरी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। गुडविल सोसायटी के डॉ. नेहा भनोट, कार्यालय के मोहम्मद आसिफ व चिकित्सालय के पेरामेडिकल स्टॉफ एवं परिचारकों ने शिविर मे सहयोग किया।