उदयपुर। देश के पूर्वोत्तर राज्यों के उत्पादों को लेकर सहेली मार्ग स्थित लेकवे स्टेट में लगायी जा रही प्रदर्शनी में विभिन्न्न उत्पादों में वहंा के हस्तशिल्पियों की कला देखने को मिल रही है।
पूर्वोत्तर राज्य के विकास मंत्रालय के उत्तर-पूर्व हेण्डीक्राफ्ट एण्ड हेण्डलूम डवलपमेन्ट कोरपोरेशन लि.के पूरबाश्री एम्पोरियम के प्रबंधक बी.सी.उप्रेती ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जनता द्वारा मणीपुर के हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित मणिपुरी सिल्क एवं कॉटन की साड़ियां,नागा शॉल, जाकिट, आसाम के हेण्डीक्राफ्ट के उत्पादों में बेम्बू केन के फ्लावर पॉट्स, फ्रूंट ट्रे, ट्रेडिशनल मोगा सिल्क, आसाम की काटन साड़ी, ट्रेडिशनल मेखला टू पीस साड़ी,पाट सिल्क,आसाम का जूट मेट,टिफिन कवर,आसाम की चाय, केन फर्नीचर, बेम्बू पंखा, नागालैण्ड का ड्राई फ्लावर पॉट,सिक्किम की वूलन टॉपी, स्टॉल्स,हेण्डमेड हाथ एवं पैर के मोजे, पश्चिम बंगाल की केन चटाई, हेण्ड बेग, पर्स, हेण्डल पर्स, जूट बेग, खादी के शर्ट, बनारसी साड़ी,भागलपुर के ड्रेस मटेरियल, सलवार सूट, टसर सिल्क साड़ी,बेटल बेग,त्रिपूरा का बेम्बू बास्केट, एवं लेम्प को पसन्द किया जा रहा है। उन्होेंने बताया कि इस प्रदर्शनी को देखने के लिए शहरवासी उमड़ रहे है।