उदयपुर। ऑल इंडिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन (आईमा) द्वारा आयोजित उत्तर भारत के साइमुलेटेड मैनेजमेन्ट प्रतियोगिता में भी पेसिफिक विश्वविद्यालय के एम.बी.ए. के छात्रों ने इस वर्ष पुनः प्रबंध कौशल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम चरण में प्रथम व फाईनल में तृतीय स्थान अर्जित किए।
इस प्रतियोगिता का प्रथम व द्वितीय चरण गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर में 19-21 अक्टूबर को हुआ। इसमें राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरियाणा व पंजाब की 35 से अधिक ख्यातनाम प्रबंध संस्थानों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पेसिफिक विश्वविद्यालय से 4-4 छात्रों की 2 टीमों ने भाग लिया व प्रथम चरण में प्रथम स्थान अर्जित कर उत्तर क्षेत्र प्रतियोगिता के फाइनल में स्थान बनाया। 21 अक्टूबर को दिल्ली एनसीआर में आयोजित फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम तीन में स्थान अर्जित किया।
कुलपति प्रो. बीपी शर्मा ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए जानकारी दी कि पांच वर्षों से विश्वविद्यालय की टीमें साइमुलेटेड मैनेजमेन्ट प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर 2012, 2013 व 2014 में देश की 358 प्रबंधन संस्थानों में प्रथम स्थान व 2015 में प्रथम रनरअप रहे। इस वर्ष प्रतियोगिता के प्रारूप में हुए बदलाव में पूरे भारत में चार अलग-अलग क्षे़त्रों में प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रबंधन संकाय डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि देवीदत्त, पीयुष वैष्ण।व, निर्मल जैन व आशीष पारिख को प्रथम रनरअप ट्रॉफी के साथ पीटर इंग्लैण्ड और पेप्सी गिफ्ट हैम्पर्स पुरस्कार स्वरूप दिये गये। आईमा सेम्युलेटेड मैनेजमेन्ट प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए टीम समन्वयक शिवोहम सिंह ने बताया कि प्रबन्ध साइम्युलेशन में प्रत्येक प्रबंधकीय टीम एक परिकल्पित उपक्रम का प्रतिनिधित्व करती है, उन्हें एक परिकल्पित वातावरण में विभिन्न कार्यक्षेत्रों में अनेक निर्णय लेने होते हैं। उत्पादन, विपणन, वित्त एवं मूल्य रीति-नीति सम्बन्धी लिए जाने वाले निर्णय ऑल इण्डिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन के ‘चाणक्य’ नामक विशेष साफ्टवेयर में दर्ज किये जाते हैं।