सुगंध पोस्टर का विमोचन
उदयपुर। रोटरी क्लब उदय, रोटरी क्लब मींरा, रोटरेक्ट व इन्टरेक्ट क्लब एश्वर्या तथा नमन-अर्चना इन्डस्टीज के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्रों की करीब 700 महिलाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगारपरक कार्यो का तीन माह का निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा।
इस सन्दर्भ में रोजगारपरक कार्यो का अशेाक नगर स्थित सिने स्पेक्टम स्टूडियों में सुगंध नामक पोस्टर का विमोचन किया गया। रोटरेक्ट व इन्टरेक्ट एश्वर्या प्रोजेक्ट चेयरपर्सन अर्चना गोलवलकर ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के तहत मुख्य रूप से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने हेतु सभी ने संयुक्त रूप से उक्त प्रोजेक्ट में को विभिन्न स्थानों पर महिलाओं को राखी व दीपक बनाना, कशीदाकारी, सिलाई सिखाना, मेहंदी लगाना, ब्यूटी पार्लर के कोर्स, कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान, केन्डल, बेग्स, चोकलेट बनाना, योगा एंव फिटनेस टेनर, मोबाईल का उपयोग, बैंक प्रोसेसिंग, फोटोग्राफी, काथा वर्क, कुकिंग, खाना बनाना, सोफ्ट टॉयज बनाना, बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट तथा साक्षर करने के कार्य सिखाये जाऐंगे।
डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि यदि जरूरत महसूस हुई तो गांवों में जाकर भी ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा तथा जरूरतमंद महिलाओं को वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करायी जाएगी। इस अवसर पर डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने इस प्रोजेक्ट के लिए कम्प्यूटर प्रदान करने की घोषणा की।
नमन-अर्चना इन्डस्टीज के सौरभ पालीवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति सशक्त बनाना कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना है।
डॉ. सीमासिंह ने बताया कि तीन माह के इस प्रोजेक्ट में करीब 700 महिलाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। रोटरी क्लब मींरा की अध्यक्ष मोनिका सिंघटवाड़िया ने बताया कि महिलाओं को उनके रोजगार के लिए समय-समय वार्ता आयोजित कर उन्हें लाभान्वित किया भी जाएगा। सिने स्पेक्टक्म स्टूडियों के कुणाल चुघ ने बताया कि फोटोग्राफी में शौक रखने वाली महिलाओं को यहां लाकर फोटोग्राफी के गुर सिखाये जाएंगे ताकि इस क्षेत्र में भी महिलाएं आगे आ सकें। इस अवसर पर रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष केसी दिवाकर, डॉ. ऋतु वैष्णव, दीपमाला गुप्ता, शालिनी भटनागर, रागिनी, नेहा पालीवाल, रक्षा शर्मा, राजेश चुघ सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।