रूप चतुर्दशी पर महिलाओं ने किया श्रृंगार, दीपावली आज
उदयपुर। पांच दिवसीय दीपोत्सव के दूसरे दिन रूप चतुर्दशी पर भी बाजारों में धूम रही। महिलाओं ने विशेष तौर से ब्यूटी पार्लर में जाकर तो कई ने घर पर ही स्वयं को संवारने के देसी उपचार किए। महिलाओं ने अपने रूप को निखारा तथा शाम को घर आंगन में रंगोली बनाकर दहलीज एवं घर की मुंडेर पर दीए जलाए। शनिवार को बाजार में थोड़ी चहल पहल बढ़ी। रविवार को दीपावली परंपरागत तरीके से मनाई जाएगी।
लक्ष्मीपूजन में रखे जाने वाले फूलमालाएं, कमल, सिंघाडे़ आदि लेकर गांवों से ग्रामीण लेकर आए और सूरजपोल पर बैठे। महिलाओं-युवतियों ने घर आंगन में कूंची दिखाई। पुरातन परंपरा के अनुसार कई घरों में हड़मची तो कई जगह ऑयल पेंट्स का इस्तेंमाल किया गया। लाल मिट्टी से लीपकर माताजी के पगल्ये, रंगोली, स्वस्तिक और दीपक बनाए। फिर घरों में भी नानाविध मिष्ठान बनाए गए।
बाजारों में भव्य रोशनी की गई है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन की ओर से बाजार सजावट स्पर्धा भी रखी गई है। इसके लिए दीपावली के दिन शाम को 6.30 बजे निर्णायक निकलेंगे और बाजारों का अवलोकन करेंगे। अस्थायी पटाखा बाजार में युवाओं व बच्चों की भीड़ रही। रंगबिरंगी रोशनी बिखेरने वाले अनार, विभिन्न प्रकार के बम आदि भी खरीदे। मंडी में रूई, दीये आदि की खरीदारी जोरों पर रही। घरों के अंदर व दहलीज पर धनतेरस से आरंभ हुआ शाम ढले दीये रखने का क्रम दूसरे दिन भी बरकरार रहा। साथ ही निकट देवस्थान पर भी दीप प्रज्वलित किए गए। उधर भट्टियानी चोहट्टा स्थित माता महालक्ष्मीजी के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।